ढाबे में खाना खाना पड़ा भारी,दो की मौत,
■ढाबे में खाना खाना पड़ा भारी
■सितारगंज:- सितारगंज में एक ढाबे पर खाना खाना आधा दर्जन लोगो को भारी पड़ गया। ढाबे पर खाना खाना इतना भारी पड़ा कि दो लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और एक की हालत नाजुक बन गयी और तीन लोगो को उपचार के बाद स्वास्थ्य में सुधार आ गया है। सुचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बीमारों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जबकि ढाबा स्वामी इन लोगो को अपने यहां खाना नहीं खाने की बात कबूल रहें हैं। तो वहीं परिवार का आरोप है कि ढाबे पर खाना खाने से मौत हुई है ,और पुलिस की प्रथम दृष्टा अत्यधिक नशा करना मौत का कारण बता रही है।
●जानकारी के अनुसार – आपको बता दें कि ऊधम सिंह नगर के किच्छा हाईवे स्थित ग्राम कठंगरी के एक ढाबे पर देर रात खाना खाने के बाद दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। एक अन्य युवक का हल्द्वानी के एसटीएच में इलाज किया गया, जहां से उसे छुट्टी दे दी गई है। परिजन नशीले पदार्थ के सेवन से हालत बिगड़ने की बात कह रहे हैं। दोनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि किच्छा हाईवे पर सिसैया के पास ग्राम कठंगरी में ट्रक के केबिन में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त 39 वर्षीय दिनेश पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम कल्याणपुर शहजादनगर, रामपुर यूपी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मध्य रात्रि पसहैनी गांव नानकमत्ता निवासी 40 वर्षीय सोनू(सोनी) सिंह पुत्र कुलवंत सिंह और ग्राम सरकड़ा सितारगंज निवासी 39 वर्षीय दीपक बाबा पुत्र केवल कृष्ण को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।एसपी मनोज कत्याल ने बताया कि उनके पास दो लोगो के मौत होने की सुचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी पोस्टमार्टम में मौत का कारण ना पता लगा है लेकिन बिसरा रख लिया गया है जिससे उसकी मौत का कारण पता लग सके। साथ में ढाबे पर सभी जगह चेकिंग की है अभी तक कोई संधित बस्तु ना मिली है। बाकी जिन लोगो ने इस ढाबे पर आये हैं उसका पता लगाया जा रहा है पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।