राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में सितारगंज के तीन खिलाड़ियों ने जीते सात पदक

राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में सितारगंज के तीन खिलाड़ियों ने जीते सात पदक

■राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में सितारगंज के तीन खिलाड़ियों ने जीते सात पदक

■नारायण सिंह रावत

■सितारगंज/ हल्द्वानी। हल्द्वानी में गोलापुर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के तरणताल में राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में सितारगंज के तीन तैराकों ने बेहतरीन प्रदर्शन स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीते प्रतियोगिता में करण बहादुर ने दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता , जबकि वरुण कुमार ने एक स्वर्ण एक रजत एक कांस्य पदक जीता
और शिवम निषाद ने एक रजत पदक जीता।


इसके साथ ही इन्होंने आने वाले राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम से खेलने के लिए अपना स्थान पक्का किया।
टीम के कोच लेफ्टिनेंट रेहान सिद्दीकी ने बताया की बहुत ही अल्प साधनों से यह तैराक अपनी तैयारी करते हैं और प्रशिक्षण के लिए इनके पास कोई तरणताल व्यवस्था भी नहीं है। फिर भी यह तैराक राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होते हैं यदि सितारगंज में कोई ऐसी व्यवस्था हो जिससे इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा सके तो यह खिलाड़ी और भी बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम रहेंगे।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page