राधा कृष्ण इंस्टीट्यूट की ओर से दिया गया उद्यमिता विकास प्रशिक्षण
■राधा कृष्ण इंस्टीट्यूट की ओर से दिया गया उद्यमिता विकास प्रशिक्षण
■किच्छा। किच्छा ग्राम पंचायत नारायणपुर दोहोरिया और ग्राम पंचायत दोपहरिया में तो दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन संस्था राधा कृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सहयोग से किया गया l ग्राम दुपहरिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र के सह प्रबंधन चंदन सिंह नेगी का स्वागत बुके देकर किया गया । प्रशिक्षण की शुरुआत डॉक्टर रेखा ने की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभा किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में रोजगार संबंधी जानकारी प्रतिभागियों को उपलब्ध कराई जाएगी l राज्य सरकार की उद्यमियों से संबंधित योजनाओं के बारे में प्रतिभागियों को ऑनलाइन पोर्टल, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, स्वालंबन योजना और अन्य ऑनलाइन पोर्टलो के बारे में के बारे उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम अधिकारी एवं मुख्य अतिथि चंदन सिंह नेगी ने विस्तार से रोजगार करने के लिए विभाग से मिलने वाली सब्सिडी अनुसूचित जाति को मिलने वाले लाभ के बारे में भी बताया। राज्य सरकार अपने रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए कौन सी योजनाओं के माध्यम से उद्यमी को लाभ मिल सकता है। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि अनिल गंगवार, स्वयं सहायता समूह से संजू हर्षवती, गुंजन,आरती इत्यादि महिलाओं ने प्रतिभा किया l