ऑडिट रिपोर्ट, आय व्यय के बारे में प्रधानों को दी गई जानकारी
■ऑडिट रिपोर्ट, आय व्यय के बारे में प्रधानों को दी गई जानकारी
■सितारगंज। ब्लॉक में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना तथा एनआरएलएम के समन्वय से स्वावलम्बी स्वायत्त सहकारिता सितारगंज की वार्षिक आम सभा हुई। बैठक का शुभारंभ सहायक खण्ड विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
बैठक में अंकेक्षण आख्या के आधार पर आय व्यय व कलस्टर से ग्राम संगठनों के लेन देन के लेखा-जोखा की जानकारी अध्यक्ष पवित्रा ने दी।
साथ ही अध्यक्ष रीप परियोजनान्तर्गत सीएलएफ द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में किए गए विकासात्मक कार्यों का विवरण एवं अगले वित्तीय वर्ष 2024 -25 की कार्ययोजना के बारे में बताया गया। उद्यान अधिकारी और कृषि अधिकारी द्वारा सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में विकास खण्ड सितारगंज के ब्लॉक स्तरीय रीप स्टाफ व सीएलएफ स्टाफ भी उपस्थित रहे।
मंच का संचालन विकास खंड सितारगंज एम एंड ई रीप द्वारा किया गया।
वार्षिक आम सभा में चुनाव के माध्यम सीएलएफ हेतु नई निदेशक मंडल का भी गठन किया गया ।