मनराज सिंह के दोहरे शतक से जीती वारियर्स क्रिकेट अकादमी

मनराज सिंह के दोहरे शतक से जीती वारियर्स क्रिकेट अकादमी

●मनराज सिंह के दोहरे शतक से जीती वारियर्स क्रिकेट अकादमी

■नारायण सिंह रावत

■रुदपुर(ऊधम सिंह नगर):- क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वाधान में जिले में चल रही है अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का 9वां मैच वॉरियर्स क्रिकेट अकादमी और विशेष क्रिकेट अकादमी के मध्य एमिनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरियर्स क्रिकेट अकादमी ने 50 ओवरों के खेल में 458 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें मनराज सिंह महल ने 209 और वंश सक्सेना ने 122, आदित्य श्रीवास्तव ने 47 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। विशेष अकादमी की तरफ से अश्मित सिंह ने चार और शुभ और अमृत सिंह ने दो विकेट लिए।
जिसके जवाब में विशेष क्रिकेट अकादमी मात्र 84 रनों पर ऑल आउट हो गई। वॉरियर अकादमी की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए सचिन सकलानी ने पांच विकेट, विपिन मौर्य और अरमान ने 2-2 विकेट लिए। वॉरियर क्रिकेट अकादमी ने विशेष क्रिकेट अकादमी को 383 रनों के विशाल अंतर से हराकर दो अंक प्राप्त कर लिए।

10वां मैच एमिनिटी पब्लिक स्कूल में मौर्य क्रिकेट अकादमी और डीपीसी क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया जिसमें मौर्य क्रिकेट अकादमी ने 50 ओवरों के खेल में 305 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मौर्य अकादमी की तरफ से अजीत गंगवार ने 77 प्रिंस कर ने 57 रनों का योगदान दिया। डीपीएस अकादमी की तरफ से नैतिक राजोरिया ने 3 मनोज कुमार और शुभांशु यादव ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीपीसी क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 244 रनों पर ऑल आउट हो गई। डीपीएस की तरफ से ऋतिक शुक्ला ने 57 शुभांशु यादव ने 49 और कुणाल ने 45 रनों का योगदान दिया। मौर्य अकादमी की तरफ से चेतन सिंह ने 3, हर्षित शर्मा और संस्कार श्रीवास्तव ने 2-2 विकेट लिए। मौर्य क्रिकेट अकादमी ने डीपीएस क्रिकेट अकादमी को 61 रनों से हराकर दो अंक और प्राप्त कर लिए हैं।

इस मैच के अंपायर शैलेंद्र और अभिषेक गिरी ऑनलाइन स्कोरिंग मोहम्मद आमिर ने की।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page