लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस-आईटीबीपी का फ्लैग मार्च
●लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस-आईटीबीपी का फ्लैग मार्च
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज:- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था की मजबूती को कोतवाल सितारगंज भूपेंद्र सिंह बृजवाल के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस व आईटीबीपी ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। नगर के सिडकुल रोड, किच्छा रोड, खटीमा रोड, सिडकुल बाईपास रोड में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के जरिये पुलिस बल ने संदेश दिया कि चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी, कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। फ्लैग मार्च में कोतवाली एसएसआई हरविंदर कुमार,सिडकुल चौकी इंचार्ज प्रकाश भट्ट,शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज जगदीश तिवारी,महिला एसआई सोनिका जोशी और आईटीबीपी के अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल रहे।