केंद्रीय कारागार की भूमि पर खनन माफिया की नजर
●केंद्रीय कारागार की भूमि पर खनन माफिया की नजर
●अवैध खनन की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। केंद्रीय कारागार और संपूर्णानंद शिविर जेल की जमीन पर खनन माफिया की निगाह लग गई है। सेंट्रल जेल एवं सम्पूर्णानंद शिविर खुली जेल की भूमि में अवैध खनन कर उपखनिज चोरी की शिकायत जेलर ने पुलिस से की है। पुलिस ने अवैध खनन की जांच शुरू कर दी है। इधर, प्रशासन ने छापामार कर अवैध खनन न करने के एक आरोपी को शनिवार को उठाया था। उससे जेल कैंप में पूछताछ भी की गई!सिडकुल स्थित एसएसबी कैम्प के पीछे कैलाश नदी में अवैध खनन को लेकर जेल प्रशासन ने छापेमारी की थी। मौके से टीम ने दो ट्रैक्टर वाहनों को कब्जे में लिया था। इसके अलावा एक संदिग्ध को जेल प्रशासन की टीम सेंट्रल जेल में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। जिसके बाद ग्रामीण को बिना अपराध, आदेश के सेंट्रल जेल में बंद करने की चर्चा फैल गई। अब सेंट्रल जेल प्रशासन ने जेल की भूमि में अवैध खनन को लेकर पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया है। सिडकुल चौकी इंचार्ज प्रकाश भट्ट ने बताया कि जेलर की तरफ से अवैध खनन की शिकायत मिली है। जिसकी जांच की जा रही है।