टैली विद जीएसटी योजना के तहत अल्पसंख्यक युवा बनेंगे हुनरमंद
●टैली विद जीएसटी योजना के तहत युवा बनेंगे हुनरमंद
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न व्यवसायिक कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनरमंद बनाया जाएगा। इसके अंतर्गत “टैली विथ जीएसटी” के प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ किया गया। संस्था की संचालिका डॉ रेखा ठाकुर ने बताया कि कोर्स में विद्यर्थियों को प्रशिक्षण देने के बाद प्रति छात्र 4000 रुपए की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। इसके साथ जॉब और प्लेसमेंट भी दिया जाएगा। कोर्स का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री सुलोचना रावत ने किया। उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ विकास निगम से संचालित मुख्यमंत्री हुनर योजना में मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी, जैन के युवक युवतियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण मिलेगा। उनको ब्यूटीशियन, कुकिंग, कंप्यूटर आपरेटर, ऑटोमोबाइल, मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोर्स के हिसाब से मिलने वाली छात्रवृत्ति भी मिलेगी। प्रशिक्षण के लिए उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता कम से कम पांचवी पास होनी चाहिए। संस्था की संचालिका डॉ रेखा ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री हुनरमंद योजना का मकसद अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को स्वालंबी बनाकर उनको आर्थिक मजबूती प्रदान करना है।इस दौरान राजू ठाकुर,रजत,शमा,हिना, सावित्री,सीमा मलिक,ताहिर अंसारी,शबा खा, इमरान,तोशीबा, राईबा सलमानी, फिरदौस मलिक आदि उपस्थित रहे!