वार्षिक खेलकूद में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
●वार्षिक खेलकूद में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज।बुधवार को किड्जी एंड दि एपेक्स स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। जिसमे बच्चो ने अपने खेल अध्यायक भारती चंद और विक्रम सिंह चिलताल के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सुरेश जीना गोशेन पब्लिक स्कूल के एमडी द्वारा मसाल जलाकर की गई। सुरेश जीना ने हेमन्त बोरा के साथ मसाल को बच्चों को सौंपी और बच्चों ने मसाल को लेकर जोशी पूरा मैदान का चक्कर लगाकर सभी का अभिवादन किया।
इसके उपरान्त खेल अध्यापको के द्वारा सिखाए गये खेलों 50 मी, 100 मी, 200 मी रोग क्बडी खो-खो तथा अन्य रंगारंग कार्यक्रम और खो-खो का प्रदर्शन किया। बालिकाओं की कबड्डी ऐशनी वोग की टीम विजयी रही, तथा बालको की कबड्डी से सनरूप की टीम विजयी रही। खेल तथा रंगारंग कार्यक्रम ने अविभावकों का मन मोह लिया। विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ साथ पीटी और योगा का प्रदर्शन भी किया। कक्षा प्ले के बच्चे मेढक बन दौड़े। इसमें तेजस वीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नर्सरी के होप रेस में जसकीरत ने प्रथम स्थान। जूनियर केजी के लावान्या तथा सीनियर में केजी के ओजस ने बैलून बैलेंस रेस स्थान पर प्राप्त किया। प्रधानाचार्या सरोज बोरा ने ट्राफी और मेडल पहनाया। खेल का समापन विद्यालय की सभी अध्यापक और अध्यापिकाओ के द्वारा एक रस्साकसी खेलकर किया गया।