दबंग ने दंपती और बेटे को पीटा, कार में लगाई आग
●दबंग ने दंपती और बेटे को पीटा, कार में लगाई आग
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। एक दबंग पड़ोसी दंपति और उसके बेटे को पीट कर घायल कर दिया। आरोपी ने उनकी कर में आग भी लगा दी। इससे कार का अगला हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। महिला ने मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। इधर पुलिस के मुकदमा दर्ज नहीं करने पर महिला ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मामले की शिकायत कर अपनी पीड़ा बताई। कैबिनेट मंत्री ने मामले में पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। वार्ड संख्या 9 मीना बाजार सितारगंज निवासी प्रेमवती यादव पत्नी नेम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 दिसंबर की रात रंजिश में उनके पड़ोसी ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने पति-पत्नी और उनके बेटे की पिटाई कर दी। आप है कि दोनों ने महिला की अर्टिगा कर में भी आग लगा दी। इससे कर का अगला हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। महिला ने फोन कर मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस आरोपियों को विरासत में लेकर कोतवाली गई और बाद में छोड़ दिया। तहरीर देने के बावजूद एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। कार्यवाही न होने पर महिला ने मामले की शिकायत कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से की। कैबिनेट मंत्री ने पुलिस को कार्यवाही का निर्देश दिया है।