एसएम पब्लिक स्कूल में वीर बाल दिवस मनाया
●एसएम पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वीर बाल दिवस मनाया
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। एसएम पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वीर बाल दिवस मनाया गया। पर इस दौरान सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के दोनों साहबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को याद किया गया। छात्र सुमनदीप कौर, सुखमनदीप कौर, अंशदीप कौर, सुखमनदीप कौर, छात्र निसान सिंह, पलविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, सुखमन सिंह ने दोनों साहबजादों के बारे में विस्तार से वर्णन किया। इसके अलावा मूल मंत्र का पाठ किया गया। नाटक के माध्यम से गुरुओं के मानवता के लिए किए गए कार्यों का वर्णन किया गया। प्रधानाचार्य एमसी तिवारी, उप प्रधानाचार्य टीएस जीना ने वीर बाल दिवस की जानकारी दी।