पैसा डबल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार,डेढ़ लाख रुपए नकद व घटना में प्रयुक्त 03 मोबाईल बरामद
●पैसा डबल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार
●डेढ़ लाख रुपए नकद व घटना में प्रयुक्त 03 मोबाईल बरामद
●एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ मंजुनाथ टी सी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम हेतु की 2,000 रुपए के नकद ईनाम की घोषणा
■नारायण सिंह रावत
■रूदपुर(ऊधम सिंह नगर)। इन्द्रसेन वर्मा पुत्र राम लाखन वर्मा निवासी ग्राम सेखवापुर पो० अंगरासी थाना तालगांव जिला सीतापुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह और मोहम्मद हंजला पुत्र असलम दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। वादी व उसके साथी आसपास के गांवों में फेरी लगाने का काम करते हैं। दिनांक 08/12/23 को वादी व वादी के साथी हंजला को जिसान निवासी इटारी थाना तालगांव सीतापुर, जिसे वादी के साथी पहले से जानते थे। जिसान ने वादी से कहा कि रुद्रपुर व नैनीताल में आज कल बहुत ठण्डी है वहां पर तुम अपने कम्बल आदि बेच सकते हो। रुद्रपुर में मेरे जानने वाले विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिन्टू व अन्य कुछ लोग हैं जो 500 रुपये के बदले में दुगने 1000 रुपये देते हैं। आप जितने भी रुपये लगाओगे आपको उसके दुगने वापस मिल जायेंगे। जिससे तुम अपना माल खरीद बेच कर मुनाफा कमा सकते हो। इसके कहने पर विश्वास में आकर, पैसों के लालच में आकर हम लोग एक लाख रुपये लेकर जिसान के साथ उसके दो अन्य साथी अंकित, शिवम आदि के साथ रुद्रपुर आए। जिसान हमें रुद्रपुर में पप्पू ढाबे में लेकर गया वहां पर वह अपने साथी विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिन्टू के आने का इन्तजार करने लगा। उसने बताया कि मेरा साथी अभी पैसे लेकर आ रहा है। वहां पर हम सब ने दुगुने रुपये मिलने के लालच में आकर अपने साथ आये अंकित, शिवम् के साथ मिलकर दो लाख (2,00,000) रुपये इकट्ठे किए। इनमें मेरे 50 हजार व हमजा के 50 हजार रुपये थे। बाकी रुपये उन लोगों के थे, उनके पास एक गाड़ी इन्द्रसेन वर्मा भी थी जो उन्होंने दूर खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिन्टु वह भी रुद्रपुर में पप्पू ढाबे के पास आ गया और उसने बताया कि एक लड़का पैसों का बैग लेकर आ रहा है तुम ये रुपये मुझे दे दो। हमने कहा कि जब वो रुपये आ जायेगें तभी हम तुमको रुपये देंगे। जिसान के कहने पर विश्वास में आकर दोगुने पैसों के लालच में हमने उनको रुपये दे दिए। जिनको हमने रुपये दिये थे उसका नाम विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिन्टू है। जिनमें से एक व्यक्ति ने नीली रंग की पगड़ी पहनी थी। जिसान ने उसका नाम छिन्नदर बताया था। जैसे ही उसने हमें पैसों का बैग दिया तभी थोड़ी दूर जाने लगे तभी वहां बिना नम्बर की नीले स्कूटी पर पुलिस वर्दी पहने एक लड़का आया। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति जो स्कूटी चला रहा था। सादे कपड़ों में था। जिसे वह पुलिस वाला सुरेन्द्र भाई कह रहा था। वह दोनों लोग हमें डरा धमकाकर तलाशी लेने के नाम पर रुपयों का बैग छीनने लगे, हमारे बैग देने से मना करने पर वर्दी पहने हुए व्यक्ति ने अपना नाम वीरेन्द्र बताते हुए कहा कि हम पुलिस वाले हैं तू हमें तलाशी लेने से रोकेगा और हमारा बैग छीनकर भाग गए।
पुलिस ने अभियुक्त विरेन्द्र पुत्र जीत सिह निवासी ग्राम बिन्दुखेडा थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिहनगर, जीशान अहमद पुत्र शमीम अहमद निवासी ग्राम इटारी थाना तालगांव सीतापुर, छिन्दर पुत्र भजन सिह निवासी ग्राम धौरा ढाम नजीमाबाद थाना किच्छा जिला ऊधमसिह को लम्बाखेडा मोड काशीपुर रोड रुद्रपुर से गिरफ्तार किया। अभियुक्तगणों के कब्जे से मुकदमावाला से सम्बन्धित कुल 1,50,000 रुपये व घटना से सम्बन्धित 03 अदद मोबाइल बरामद किए गए। अभियुक्तगणों से घटना के सम्बन्ध मे पूछने पर बताया हम तीनो जीशान अहमद, छिन्दर, वीरेन्द्र, ने अपने अन्य साथी लियाकत उर्फ पिन्टु निवासी ढोरा डाम किच्छा थाना किच्छा जिला ऊधमसिहनगर व सुरेन्द्र पुत्र प्रीतम सिह निवासी ग्राम बिन्दुखेडा थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर के साथ मिलकर एक प्लान बनाया कि हम लोग लोगों को दोगुना रुपया देने का लालच देकर बुलाएंगे। जब लोग रुपया दोगुना करने के लिये हमे देगे तो हम लोग पैसा छीन कर भाग जाएंगे व जो भी पैसा मिलेगा काम के हिसाब से आपस मे बांट लेंगे। आठ दिसंबर को जीशान ग्राहक लेकर सीतापुर से आया था। वह पप्पू ढाबे काशीपुर रोड पर व एक इन्द्रसेन व हन्जला व दो अन्य साथियो को लेकर आया था। जिनका नाम हमे पता नहीं है। इन लोगों ने हमे 200000 रुपये दिये थे। हमने दोगुने का लालच देकर वहीं कुछ दूरी पर रुपयो को बैग छीन लिया जिसमे 500 के 400 नोट कुल 2,00000 रुपये थे। जिसे हमने आपस में बांट लिया था। हम तीनो को 50-50 हजार रुपये मिले व 50 हजार रुपये व बैग लियाकत व सुरेन्द्र के पास हैं। वह स्कूटी लेकर रात को ही चला गया था। कहां गये इसकी जानकारी हमे नहीं है। घटना से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तगण की तलाश जारी है।
फरार अभियुक्त
1-सुरेन्द्र पुत्र प्रीतम सिह निवासी ग्राम बिन्दुखेडा थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिहनगर
2- विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिन्टु निवासी ढोरा डाम किच्छा थाना किच्छा जिला ऊधमसिहनगर