कार्रवाई की मांग को लेकर और परीजनों का दांत के अस्पताल पर धरना,सीएमओ ने कहा शिकायत पत्र आने पर की जायेगी कार्यवाही! 

कार्रवाई की मांग को लेकर और परीजनों का दांत के अस्पताल पर धरना,सीएमओ ने कहा शिकायत पत्र आने पर की जायेगी कार्यवाही! 

●कार्रवाई की मांग को लेकर और परीजनों का दांत के अस्पताल पर धरना 

■नारायण सिंह रावत

■सितारगंज। जीभ में टांके लगाने के बाद युवक की मौत के मामले में चिकित्सक पर कार्यवाही को लेकर परिजनों ने धरना प्रदर्शन किया। पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन पर बाद में परिजन माने। 

                   

सितारगंज के गणेश मंदिर निवासी नवल कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 23 नवंबर को चिकन खाने से उसके बेटे की जीभ कट गई। इस पर वह कस्बे के ही डॉक्टर दास हॉस्पिटल पहुंचा। यहां मौजूद डॉक्टर ने देखकर कहा कि उसके बेटे की जीभ में टांके लगाने पड़ेंगे। इस पर नवल किशोर ने कहा कि जीभ में टांके नहीं लगते हैं तो तो डॉक्टर ने कहा की  मुझे मेरा काम मत समझाओ। इसके बाद डॉक्टर ने जीभ के हिस्से को सुन्नकर उसमें टैंक लगा दिए। जब दवा का असर खत्म हुआ था तो युवक की जीभ में दर्द शुरू हुआ और खून बहने लगा। इस पर नवल दोबारा अपने बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचा लेकिन डॉक्टर नहीं मिले। जब उसने डॉक्टर से संपर्क करना चाहे तो संपर्क नहीं हो सका। बाद में वह अपने बेटे को लेकर बरेली अस्पताल गया। जहां डॉक्टर ने उसके बेटे का इलाज किया। इस बीच उसके बेटे की मौत हो गई। उसने पुलिस से पहले देकर कार्यवाही की मांग की है। शुक्रवार को कार्यवाही की मांग को लेकर परिजन दास अस्पताल पहुंचे और धरने पर बैठ गए। परिजनों का कहना था कि आरोपी चिकित्सा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही अस्पताल सील किया जाए। परिजनों का कहना था कि इसके पहले भी अस्पताल में गलत इलाज से दो लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों के धरने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को आरोपी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। एस आई गोल्डी घुघत्याल ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांचकर कार्रवाई होगी। इसके बाद उनके बात पर परिजन मान गए।इधर मामले को लेकर सीएमओ डॉ0 मनोज शर्मा ने बताया कि हमको समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी हुई है। परिजन अगर शिकायत पत्र देते हैं तो जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।धरना पर्दशन करने वालो नवल कुशवाहा, प्रेमवती देवी,गयात्री देवी,परवेज,कन्हयालाल, पृत्वी सिंह,राजा राम,राम किशोर,नरेश रस्तोगी, राजेश,दर्शन देवी,ममता,शकुंतला देवी आदि शामिल रहे!

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page