श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल में नासा किट वितरण का भव्य आयोजन
●श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल में नासा किट वितरण का भव्य आयोजन
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल की शाखा सितारगंज -२ में 28 नवंबर को विद्यालय की प्रार्थना सभा में नासा के लिए चयनित विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि एक्सिस बैंक के प्रबंधक दीपक पंत ने नासा किट वितरित की ग ई । इस अवसर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अमृता पांडे , डीन श्री रनदीप सिंह , रीज़नल इंचार्ज श्री राकेश शर्मा एवं श्री यशपाल अरोरा उपस्थित थे । मुख्य अतिथि महोदय ने विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य को पाने एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।तत्पश्चात प्रधानाचार्या महोदया ने बताया कि ये हम सबके लिए गर्व का विषय है कि हमारे विद्यालय के छात्र नासा प्रतियोगिता में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।उन्होंने अपने आशीर्वचनों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर अग्रसर होते रहने की प्रेरणा दी ।सभी अध्यापकों ने भी बच्चों को बधाई और आशीर्वाद दिया ।