इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर के डिप्टी रजिस्ट्रार ललित मोहन जोशी को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
●इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर के डिप्टी रजिस्ट्रार ललित मोहन जोशी को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। एमआईईटी हल्द्वानी द्वारा आयोजित देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान समारोह का आयोजन एमआईईटी हल्द्वानी में किया गया। जिसमें देश एवं प्रदेश से आए हुए स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा चयनित विभिन्न शिक्षाविदों/ शोधार्थियों को देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान 2023 से नवाजा गया। उक्त क्रम में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर के उप-कुल सचिव ललित मोहन जोशी को उनके 6 वर्षों के शोध कार्यों, एससीआई एवं स्कोपस सूची में 6 शोधपत्र प्रकाशित करने, 19 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थानो की सदस्यता होने, अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन/ कार्यशाला को आयोजित एवं उसमें प्रतिभाग करने जैसे तमाम शैक्षणिक एवं शोध कार्यों हेतु देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान 2023 से माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नवाजा गया।