ई-रवन्ना की वैकल्पिक व्यवस्था करने पर एलएससी स्टोन क्रशर ने सीएम का जताया आभार
■ई-रवन्ना की वैकल्पिक व्यवस्था करने पर एलएससी स्टोन क्रशर ने सीएम का जताया आभार
■सितारगंज। प्रदेश में विगत चार दिनों से सर्वर डाउन के कारण स्टोन क्रशरों को हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने पर एलएससी इंफ्राटेक लिमिटेड ने उनका आभार जताया।
दो अक्टूबर से पूरे प्रदेश में साइबर हैक होने से सर्वर डाउन हो गया था। इस कारण माइनिंग विभाग की वेबसाइट बंद हो गई थी।
माइनिंग विभाग का ई रवन्ना पोर्टल बंद होने से लोगों को खनिज क्रय करने हेतु अत्यधिक परेशानी हो रही थी। उद्योगों में कार्यरत लोगों के सामने रोजी-रोटी का भी संकट खड़ा हो गया था।
स्टोन क्रशर्स द्वारा इस संबंध में अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक को अवगत कराया गया था। मुख्यमंत्री ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर इसके तत्काल समाधान के निर्देश दिए थे। जिस पर खनन विभाग द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुपालन में ई रवन्ना प्रपत्र के स्थान पर तत्काल प्रपत्र, -जे से वैकल्पिक व्यवस्था करे । इस पर अब खनिज निकासी का संचालन शुरू कर दिया गया है। उत्तराखंड के प्रतिष्ठित उद्योगपति एलएससी इंफ्राटेक लिमिटेड के निदेशकों अभिषेक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री एवं खनन विभाग के सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं खनन विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा समस्या के निस्तारण हेतु वैकल्पिक व्यवस्था कर सभी स्टोन क्रशर उद्योग के साथ ही प्रदेश की जनता को भी राहत दी है। इस हेतु हम सभी उनके आभारी हैं।