नवरात्रों के व्रत को लेकर एफएसओ ने लिए सैंपल
■नवरात्रों के व्रत को लेकर एफएसओ ने लिए सैंपल
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। खाद्य प्रशासन विभाग की ओर से शनिवार को नवरात्रों के पर्व को लेकर सिसौना बाजार स्थित दुकानों का निरीक्षण किया गया। टीम में विभाग के फ़ूड इंस्पेक्टर अपर्णा शाह शामिल रही।
टीम ने आठ दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। टीम की इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में खलबली की स्थिति रही। अपर्णा शाह ने बताया कि त्योहारी सीजन में मिलावट की आशंका बढ़ जाती है। अभी नवरात्र का त्योहार भी चल रहा है। ऐसे में व्रत के नाम से अनेक खाद्य पदार्थ मार्केट में बिक रहे है। इनमें कुछ मिलावट भी हो सकता है। यहीं कारण है कि इस पर नजर रखी जा रही है। शनिवार को आठ दुकानों से साबूनदाना, कूटू का आटा,मूंग दाल,छिलका,जीरा,धनियाचिप्स समेत अनेक खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए है। यह सामान व्रत में प्रयोग होता है।