खेलकूद से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास -मित्तल
■खेलकूद से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास -मित्तल
■एक दिवसीय खेलकूद का शुभारंभ
■मुख्य अतिथि महेश मित्तल ने दिखाई हरी झंडी
■एकल का उद्देश्य साक्षर हो देश
■सितारगंज-राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में एकल परिवार द्वारा आयोजित संच स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी व अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष महेश मित्तल ने भारत माता के चित्र सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि महेश मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि एकल परिवार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है,छुपी हुई प्रतिभा को उभारने हेतु एकल परिवार हमेशा प्रयासरत रहता है।
इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों के शारिरिक व मानसिक विकास में वृद्धि होती है।संभाग सचिव लाल सिंह दायमा ने बताया कि अभ्युदय यूथ क्लब के सहयोग से कबड्डी प्रतियोगिता,ऊंची कूद,लंबी कूद, 100,200 और 400 मीटर लंबी दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।इस अवसर पर बीना साहू,
गीता गड़कोटी,रीता सक्सेना,
संगीता जोशी,वंदना चौहान,लाल सिंह दायमा,सतीश उपाध्याय,
देवेश कुमार,विशाल श्रीवास्तव,
संजय जोशी,सुनील गर्ग,शेर सिंह
स्कूल वार्डन राकेश सुमन, सतेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे!