तहसीलदार ने तहसील भवन का किया निरीक्षण
●तहसीलदार ने तहसील भवन का किया निरीक्षण
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। तहसीलदार पूजा शर्मा निर्माणाधीन तहसील भवन का मंगलवार को निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय संस्था पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार सुरेश जैन से निर्माण कार्यों की जानकारी ली। साथ ही कार्य पूरा कर भवन को प्रशासन के हैंडओवर करने को कहा। ठेकेदार सुरेश जैन तहसीलदार को बताया कि भवन तैयार हो चुका है प्रशासन के आदेश पर तत्काल विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। तहसीलदार ने सभी कमरों का निरीक्षण कर बाकी काम पूरा करने को कहा। इस पर ठेकेदार ने बताया कि शासन से मिली धनराशि खत्म हो गई है। आगे के काम के लिए और पैसे की जरूरत है। तहसीलदार ने निर्माण कार्य के संबंध में ठेकेदार से पूरी जानकारी ली।इस मौके पर कानून-गो बीरेंद्र लाल,लेखपाल दीपक महर,दीपक वर्मा आदि थे!