एसएम पब्लिक स्कूल के कुणाल राणा का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
●एसएम पब्लिक स्कूल के कुणाल राणा का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। एसएम पब्लिक स्कूल के छात्र कुणाल राणा का राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में चयन हुआ है। उनको वॉलीबॉल टीम में शामिल किया गया है। इस समय जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन रुद्रपुर में चल रहा है। इस प्रतियोगिता में एसएम पब्लिक स्कूल के कई बच्चों ने प्रतिभाग कर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। छात्र कुणाल राणा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टीम में स्थान बनाया है। खेल शिक्षक नरेंद्र राम आर्य की देखरेख में खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रबंधक भुवन चंद्र भट्ट प्रधानाचार्य एमसी तिवारी ने बधाई दी है।