जादू की कला देख खुश हुए बच्चे
■ नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। एसएम पब्लिक स्कूल में रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से जादू की कला का आयोजन किया गया। जादूगर पीसी शर्मा और गौतम मंडल ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने सर्वप्रथम फूलों की माला बनाकर प्रबंधक भुवन चंद भट्ट प्रधानाचार्य एमसी तिवारी और उप प्रधानाचार्य टीएस जीना को पहनाई। दोनों ने वैज्ञानिक तरीके से समझाया और बताया कोई अंधविश्वास नहीं बल्कि हाथ की कला है। उन्होंने बताया कि इस कला को सीख कर कोई भी कर सकता है। दोनों ने बच्चों और शिक्षकों को तिरंगे का महत्व समझाया। जादू की कला देख बच्चे खुश हुए।