खेल महाकुंभ में एसएम पब्लिक स्कूल के बच्चों का दबदबा
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज में चल रहे ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में एसएम पब्लिक स्कूल खिलाड़ियों का दबदबा रहा। विभिन्न खेलों में बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में विद्यालय की अवनिया, जिज्ञासा, अनुष्का, ईशा, नेहा, साक्षी और गीतांजलि की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल टीम ने जिला स्तरीय जिला प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया। टीम ने यह सफलता खेल शिक्षक नरेंद्र राम आर्य की देखरेख में हासिल की। खिलाड़ियों को विद्यालय के प्रबंधक भवन चंद्र भट्ट और प्रधानाचार्य मोहन तिवारी ने बधाई दी है।