यूपी के नोएडा 24 घंटे में सुसाइड के 6 मामले, 12 वर्षीय बच्ची भी शामिल

यूपी के नोएडा 24 घंटे में सुसाइड के 6 मामले, 12 वर्षीय बच्ची भी शामिल

●सार

गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर 6 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाकर मरने वालों में एक 12 वर्षीय किशोरी भी शामिल है.

■नारायण सिंह रावत

नोएडा, 6 नवंबर : गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर 6 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाकर मरने वालों में एक 12 वर्षीय किशोरी भी शामिल है. किशोरी के माता-पिता का कुछ वर्ष पहले निधन हो गया था और वह अपने चाचा के साथ रह रही थी. अधिकतर आत्महत्या के पीछे मानसिक रूप से परेशान होने को कारण बताया जा रहा है.

थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-47 स्थित कांशीराम कालोनी में रहने वाली 12 वर्षीय किशोरी ने अपने घर में फांसी लगा ली. परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों से मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि किशोरी के माता-पिता की कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी और वह अपने चाचा के साथ काशीराम कॉलोनी में रह रही थी. 12 वर्षीय मासूम ने किस वजह से आत्महत्या की, पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है.

सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में किराए पर रहने वाले हरपाल (21 वर्षीय) ने अपने कमरे में फांसी लगा ली. हरपाल सदरपुर में अकेला ही किराए पर रह रहा था और कैब ड्राइवर था. रविवार को उसका भाई उसे लगातार फोन कर रहा था, लेकिन फोन पिक नहीं हो रहा था। इस पर उसका भाई उसके कमरे पर पहुंचा, जहां उसे वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला.

थाना फेस-3 क्षेत्र के मामूरा में रहने वाली सिमरन (16 वर्षीय) ने अपने घर में फांसी लगा ली. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नवाब सैफी मूल रूप से बदायूं के रहने वाले हैं और मामूरा गांव में अपने परिवार सहित किराए पर रह रहे हैं. सिमरन ने किस कारण से आत्महत्या की है. इसका पता नहीं चल पाया है. परिजन भी उसके आत्महत्या किए जाने के बारे में कोई ठोस कारण नहीं बता पा रहे हैं.

थाना फेस-2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव में रहने वाले विपिन कुमार (20 वर्षीय) ने अपने कमरे में फांसी लगा ली. मृतक फेस-2 क्षेत्र की एक कंपनी में काम करता था। मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. थाना बिसरख क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव में किराए पर रहने वाले सूरजपाल ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मूलरूप से मैनपुरी का रहने वाला सूरजपाल ग्रेटर नोएडा में मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा था.

वहीं, थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-118 स्थित जोडियक सोसायटी के एक फ्लैट में पीओपी करने वाले मजदूर का शव फंदे पर लटका हुआ मिला. थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक का नाम मोहित कुमार निवासी कानपुर देहात पता चला है. मोहित कुमार मकानों में पीओपी करने का ठेका लेता था. मृतक के शव का पंचनामा भरकर परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page