बच्ची की मौत के बाद गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाए गए 3 पिजड़े

बच्ची की मौत के बाद गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाए गए 3 पिजड़े

■नारायण सिंह रावत


■कालाढूंगी:- रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कालाढूंगी क्षेत्र में 2 दिन पूर्व गुलदार घर के आंगन में खेल रही 4वर्षीय बच्ची गौरी गैड़ा पुत्री राजेन्द्र गैड़ा, निवासी वार्ड नंबर1 थाना कालाढूंगी को घर से 500 मीटर दूर घसीटता हुआ ले गया था,जिसमे घर वालों के हौहल्ला करने के बाद गुलदार बच्ची को छोड़ जंगल की ओर भाग गया था,जिसमे बच्ची की मौत हो गयी थी,
वहीं क्षेत्र में लगातार गुलदार की धमक से लोगों में भय का माहौल है,ग्रामीणों ने विभाग से गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने की मांग की है।
वहीं विभाग द्वारा घटना वाले क्षेत्र में तीन पिजड़े अलग-अलग जगह पर लगाए गए हैं, साथ ही गुलदार की मॉनिटरिंग के लिए क्षेत्र में लाइव कैमरा ट्रैक भी लगाए गए हैं। जिससे गुलदार की मॉनिटरिंग करने के साथ ही उस पर नज़र रखी जा सके। वहीं रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दीगांत नायक ने बताया कि चीफवाइल्डलाइफ वार्डन की तरफ से हमें गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति मिल चुकी है, उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा पिजड़े लगाने के साथ ही कैमरे भी लगाए गए हैं उन्होंने कहा कि हमारे डॉक्टरों की एक्सपर्ट टीम वहां पर मौजूद है और जल्द ही गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर उसकी जांच करते हुए उसे कोर एरिया में छोड़ा जाएगा। साथ ही दिगांत नायक में क्षेत्र के लोगों से यह भी अपील की है कि वह अंधेरे में अकेले घर से बाहर न निकले,जरूरी कार्य होने पर समूह बनाकर घर से बाहर निकलें।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page