1 करोड़ से ज्यादा के लोन गबन में गिरफ्तार,लालच में आये बैंक प्रबंधक कर दिया अपराध!

1 करोड़ से ज्यादा के लोन गबन में गिरफ्तार,लालच में आये बैंक प्रबंधक कर दिया अपराध!

■ नारायण सिंह रावत

देहरादून:- राजधानी देहरादून के निरंजपुर में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने पटेल नगर थाने में लिखित तहरीर दी थी। तहरीर में शाखा प्रबंधक अभिषेक राणा ने आरोप लगाया कि उन्होंने जिस पूर्व शाखा प्रबंधक अमित सिंह के स्थान पर नियुक्ति ली, उसने लोन के नाम पर 1 करोड़ 1 लाख 50 हजार का गबन किया है।

जानिए किस तरह लगाया चूना 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया निरंजनपुर शाखा के पूर्व प्रबंधक अमित सिंह की जगह जब अभिषेक राणा ने चार्ज संभाला तो ऋण खातों का ऑडिट कराया गया, ऑडिट में पता चला कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया निरंजनपुर शाखा के तत्कालीन प्रबंधक अमित सिंह ने शिवानी पत्नी स्वप्निल कुमार और मनोहर सिंह पुत्र नाथीराम के नाम 1 करोड़ 1 लाख 50 हजार रुपए के दो अलग-अलग लोन जारी किए थे, चौंकाने वाली बात ये थी कि इन दोनों ऋण खातों से संबंधित कोई भी दस्तावेज बैंक के आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं कराए गए थे।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया निरंजनपुर शाखा के वर्तमान प्रबंधक अभिषेक राणा ने आरोप लगाया कि पूर्व शाखा प्रबंधक अमित ने फर्जी और कूट रचित तरीके से दोनों खाते खुलवाकर उनमें जारी किए गए 1 करोड़ 1 लाख 50 हजार रुपए की लोन धनराशि का गबन कर लिया गया है. शाखा प्रबंधक अभिषेक राणा की तहरीर पर कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अमित सिंह फरार चल रहा था।

अमित सिंह जब पुलिस के हाथ नहीं लगा तो उसके खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट निकलवाए गए, देहरादून पुलिस ने अमित सिंह के ऊपर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया, एसएसपी देहरादून ने बैंक लोन का गबन करने के आरोपी अमित सिंह को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश पुलिस टीम को दिए, पुलिस लगातार अमित सिंह के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।

आखिरकार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गबन का आरोपी अमित सिंह दिल्ली में छिपा है। देहरादून पुलिस ने जाल बिछाकर अमित सिंह को दिल्ली की त्रिलोकपुरी से गिरफ्तार कर लिया, अमित सिंह, बुद्धि सिंह का बेटा है और इसकी उम्र 36 साल है  बैंक ऋण के गबन का ये आरोपी 266 ब्लॉक 12, त्रिलोकपुरी पड़पड़गंज, थाना कल्याणपुरी, दिल्ली का रहने वाला है, अमित सिंह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक डालेंद्र चौधरी और कांस्टेबल मान सिंह शामिल थे।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page