युवक को झांसे में लेकर संबंध बनाएं फिर 5 लाख की मांगी रंगदारी

युवक को झांसे में लेकर संबंध बनाएं फिर 5 लाख की मांगी रंगदारी

सितारगंज के सिसौना का मामला पुलिस ने महिलाओं पर दर्ज किया मुकदमा

■ नारायण सिंह रावत
सितारगंज। एक युवक को महिला झांसे में लेकर अपने घर गई। यहां पर एक महिला से उसका संबंध बनाया और फिर वीडियो बनाकर 5 लख रुपए के रंगदारी मांगी। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। किच्छा कोतवाली क्षेत्र कृष्णा विहार कॉलोनी निवासी सुधीर कुमार जौहरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका लड़का सचिन जौहरी घर से स्कूटी लेकर गया था। बेटे ने मुझसे 30 हजार रुपये मांगे थे। बताया कि मुझे जरुरी काम है। इसी बीच मुझे दोपहर ढाई बजे के आसपास मेरे लड़के के मोबाइल से फोन आया और बोला कि मेरा एक्सीडेन्ट हो गया है। इसमें एक लड़की सीरियस है वो लोग समझौते के लिये पांच लाख रुपये मांग रहे है। इसी बीच काफी बार मेरे लड़के से मेरी बात हुई बस यही बोलता रहा कि 5 लाख का इंतजाम कर लो। यह भी बताया कि जो मेरे पास 30 हजार रुपये थे वो भी इन लोगों ने ले लिया है। मेरे लड़के ने एक एकाउन्ट नं0 1047798042 मैसेज किया बोला कि इसी एकाउण्ट में पैसे भेजने हैं। फिर मेरे लड़के का व्हाट्सएप मैसेज मेरे भाई प्रवीण के नम्बर पर आया, जिसमें लोकेशन के साथ-2 किडनेप्ड लिखा हुआ मिला। फिर हमे ऐसा आभास हुआ कि मेरे लड़के से कोई जबरदस्ती कहलवा रहा है, क्योंकि पीछे से गालीगलौज की आवाज सुनाई दे रही थी। हमे किसी अनहोनी घटना का अंदेशा होने लगा। मेरे पास इतने रुपयों की व्यवस्था भी नहीं हो पाई। फिर मैं सितारगंज कोतवाली पहुंचा तो थाने के बाहर ही पुलिस की गाड़ी दिखाई दी। पास में कुछ पुलिस वाले भी दिखे तो मैने मौखिक बात पुलिस वालों को बताई तो वे मेरे साथ-2 उस लोकेशन में चले। जैसे ही पुलिस की गाड़ी लोकेशन पर पहुंची तो 05 लोग हमे दूर से एक मकान के अन्दर से निकलकर भागते नजर आए। मुझे मेरा लड़का मकान पर ही मिला जो बहुत डरा घबराया था। मैने लड़के से पूछा तो बताया कि अमरिया के पास मेरे लड़के की जानपहचान वाली महिला किरन कौर उर्फ बबली मिली। उसने बोला कि मुझे सिसौना सिडकुल तक छोड़ दो। मैं किरन की बातों में आ गया और किरन सिसौना ले गया। वहां पर किरन एक मकान मे ले गई और वहां पर एक अन्य महिला जिसने अपना नाम जसविन्दर कौर बताया से मिलवाया। फिर वहां पर जसविन्दर ने शारारिक संबंध बनाने को राजी कर लिया। इसी बीच 03 लड़के मकान के अन्दर आ गये। एक के हाथ में तमंचा था। साथ में किरन भी आ गयी। सभी ने मुझसे बोला कि तुम्हारी विडियो भी बना ली है। अब तुम बच नहीं पाओगे। तुम्हे हम बर्बाद कर देंगे वीडियो को वायरल कर देंगे। तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखवाकर जेल भेज देंगे।

सभी ने बोला कि जल्दी 5 लाख रुपयों का इन्तजाम करो नहीं किया तो आज हम तुम्हें नहीं छोड़ने वाले हैं। मैने डर से अपने पास रखे 30000 रुपये दे दिया। उन्होंने मेरा मोबाईल फोन, पर्स जिसमें भी 5 हजार के आसपास नगदी भी थी और आवश्यक दस्तावेज थे व मेरी घड़ी को भी ले लिया। किरन, जसविन्दर के साथ अन्य लोगों ने मेरे लड़के को जबरदस्ती मकान में बन्द कर मुकदमे आदि में फसाने की धमकी देते हुये उसके पास रखे 30000 रुपये, मोबाइल, पर्स जिसमें पांच हजार रुपये थे को ले लिया। उसके उपरान्त भी लगातार मुझसे मेरे लड़के के माध्यम से 5 लाख रुपयों की की मांग की गई। पुलिस में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page